
UKPSC Recruitment Exam Calendar 2022-23: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कई सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा 2022-23 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. उम्मीदवार आयोग (यूकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विभिन्न परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी करने और प्रस्तावित परीक्षा तिथि जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.
परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूकेपीएससी उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 (पीएसी/ आईआरबी/ फायर सेफ्टी ऑफिसर) का नोटिफिकेशन 7 अक्टूबर को जारी करेगा और परीक्षा 18 दिसंबर को होगी. इस भर्ती अभियान में कुल 1521 रिक्तियां भरी जाएंगी. परीक्षा कैलेंडर में सब इंस्पेक्टर / लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, असिस्टेंट अकाउंटेंट, जेल वार्डन, जूनियर असिस्टेंट पदों आदि के लिए तारीखें हैं.


UKPSC Exam Calendar 2022-23: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम कैलेंडर
स्टेप 1: सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Uttarakhand Public Service Commission(UKPSC) Examination Calendar (Group-C Examinations)- 2022-2023 (Exam Calendar)' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां एग्जाम कैलेंडर 2022-23 के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नए पेज पर वैकेंसी के साथ विभिन्न भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने तारीख और संभावित परीक्षा तारीख चेक कर सकते हैं.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.