UGC NET 2022 Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2022 एग्जाम की एडवांस्ड इंटीमेटेशन स्लिप (UGC NET intimation slip) जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की पात्रता परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam) के लिए आवेदन किया था, वे अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इंटीमेटेशन स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए द्वारा यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) एग्जाम 08 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. एजेंजी (एनटीए) ने कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन और अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहकारिता / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा के लिए एडवांस्ड इंटीमेटेशन स्लिप जारी की है. यूजीसी नेट इंटीमेटेशन स्लिप डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Download UGC NET 2022 Intimation Slip: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, एडवांस्ड इंटीमेटेशन स्लिप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एग्जाम शहर और सेंटर की स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि इंटीमेटेशन स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवंटित परीक्षा शहर की केवल एक अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 8 से 14 अक्टूबर, 2022 तक निर्धारित है, उनके ए़डमिट कार्ड परीक्षा से काफी पहले जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यूजीसी नेट इंटीमेटेशन स्लिप डाउनलोड करके के लिए यहां क्लिक करें-