CU - Chayan: यूनिवर्सिटीज में फैकल्टी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) बड़ा कदम उठाया है. यूजीसी ने आज केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) फैकल्टी रिक्रूटमेंट पोर्टल सीयू- यह चयन लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत फैकल्टी पदों पर आसानी से आवेदन करने का रास्ता आसान हो जाएगा.
पोर्टल को यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने 2 मई, 2023 को दोपहर 2 बजे लॉन्च किया. यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि यह पोर्टल पूरी तरह से यूजर-फ्रेंडली है और भर्ती प्रक्रिया में सभी हितधारकों की जरूरतों को पूरा करेगा. UGC ने इस पोर्टल को विश्वविद्यालयों और आवेदकों दोनों के लिए एक सक्षम प्लेटफॉर्म देने के लिए तैयार किया है.
सीयू-चयन पोर्टल की विशेषताएं क्या हैं?
यह पोर्टल सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्तियों/विज्ञापनों/नौकरियों की लिस्ट जारी करेगा. इसे पोर्टल के सभी उपयोगकर्ताओं को अलर्ट के साथ आवेदन से लेकर स्क्रीनिंग तक भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. आवेदक विभिन्न फ़िल्टर जैसे विश्वविद्यालय का नाम, स्थान, पदनाम, श्रेणी, विषय, रोजगार का प्रकार, अनुभव, शिक्षा स्तर आदि का उपयोग करके भी नौकरी सर्च कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - curec.samarth.ac.in पर पोर्टल का चेक कर सकते हैं.
पोर्टल की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं-
यूजीसी ने बताया कि वे सभी भर्तियां जिनके विज्ञापन पहले ही जारी किए जा चुके हैं, वे इस पोर्टल का उपयोग किए बिना जारी रहेंगी. अब से सभी भर्तियों के लिए आवेदकों को CU-Chayan Portal पर ही आवेदन करना होगा. सभी यूनिवर्सिटीज को अपने भर्ती पोर्टल को डिएक्टिवेट करना होगा. हालांकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को न्यूज पेपर्स में शॉर्ट नोटिस देते रहेंगे और डिटेल्ड नोटिफिकेशन सीयू-चयन पोर्टल पर जारी किया जाएगा.