scorecardresearch
 

इस साल 60,000 कर्मियों की नियुक्ति करेगी TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) इस वित्त वर्ष में 60,000 लोगों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
TCS
TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) इस वित्त वर्ष में 60,000 लोगों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है.

यही नहीं कंपनी अलग-अलग डिजिटल टेक्नोलॉजी में काम कर रहे एक लाख कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देगी. साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी की डिजिटल सोल्यूशन के क्षेत्र में निवेश की भी योजना है. टीसीएस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा कि टीसीएस इस वित्त वर्ष में 60,000 लोगों की नियुक्ति करेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने कर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए भी निवेश कर रहे हैं. इस साल करीब एक लाख लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

कंपनी के बयान में कहा गया था कि अगले कुछ सालों में कंपनी का लक्ष्य डिजिटल स्पेस, मोबाइल, और क्लाउड से रेवन्यू को 5 मिलियन डॉलर करना है.

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 67,000 लोगों की नियुक्ति की थी. यही नहीं इससे पहले उन्होंने आने वाले साल में 35,000 फ्रेशर्स की हायरिंग की भी बात कही थी.

Advertisement
Advertisement