SSC MTS Notification 2023 @ssc.gov.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे फौरन ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 21 जुलाई है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एसएससी आवेदन की समय सीमा नहीं बढ़ाएगा. किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आवेदन फॉर्म जमा कर दें.
आयोग द्वारा सीबीआईसी और सीबीएन में एसएससी एमटीएस और हवलदार के लिए कुल 1558 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 के अनुसार, एसएससी एमटीएस भर्ती एग्जाम 01 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
SSC MTS 2023 : ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें.
स्टेप 3: सभी जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतार कर दें.
अपनी दर्ज की गई जानकारी को रीचेक कर लें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें. अंत में, भविष्य में उपयोग के लिए सब्मिट किए गए आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट अपने पास रख लें. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें