SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का जरूरी नोटिस जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP समेत विभिन्न विभागों में 26 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.
दरअसल, एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू की थी, जो 31 दिसंबर 2023 तक चलेगी. उम्मीदवार 01 जनवरी 2024 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 04 जनवरी से 06 जनवरी 2024 तक खुली रहेगी.
आयोग ने जारी किया जरूरी नोटिस
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आवेदन के आखिरी दिनों के दौरान सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट पर लॉग इन करने में असमर्थता या विफलता की संभावना से बचने के लिए उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले अपने फॉर्म जमा करने चाहिए. आयोग ने कहा, 'उम्मीदवारों को आगे आगाह किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा.'
यहां देखें एसएससी का जरूरी नोटिस
कौन कर सकता है आवेदन
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10वीं पास उम्मीदवार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनकी आयु सीमा 01 जनवरी 2024 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है.
अभी अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
SSC GD Constable Recruitment 2024 Notification
SSC GD Constable Vacancy 2024: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पदों की संख्या - 26146 पद
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे. आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.