SSC GD Constable Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया है. वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आवेदन करने से पहले जारी नोटिस जरूर चेक कर लें.
जारी नोटिस के अनुसार, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के तहत कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 का इंतजार किए बगैर जल्द से जल्द अपना आवेदन कर देना चाहिए. आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट में कोई छूट नहीं दी जाएगी इसलिए उम्मीदवार समय से अपना आवेदन दर्ज कर दें.
कुल 25,271 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 अगस्त या उससे पहले तक ssc.nic.in पर अथवा या मोबाइल फोन पर 'UMANG' ऐप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें