NTA NEET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), आज 11 अगस्त को NEET 2021 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो लाइव करने जा रहा है. लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NTA 14 अगस्त को करेक्शन विंडो बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे neet.nta.nic.in पर फॉर्म करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
NTA NEET 2021: ऐसे कर सकेंगे करेक्शन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नये पेज पर रीडायरेक्ट होंगे, यहो अपनी डिटेल्स के साथ लॉगिन करें.
स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसमें करेक्शन करें.
स्टेप 5: सभी करेक्शन के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.
NTA 12 सितंबर, 2021 को पेन और पेपर मोड में NEET 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में परीक्षा दे सकेंगे.
एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें