scorecardresearch
 

CTET 2021 Notification: नए पैटर्न पर होगा एग्‍जाम, देखें कब मिलेगा नोटिफिकेशन

CBSE CTET 2021 Notification: एग्‍जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए इस बार परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया गया है. CTET के निदेशक ने इस संबंध में कहा है कि इससे न केवल पेपर के लिए होने वाली कागज की छपाई को कम किया जाएगा, बल्कि उम्‍मीदवारों को कंप्‍यूटर साक्षर बनने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

Advertisement
X
CBSE CTET 2021:
CBSE CTET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम नोटिफिकेशन जल्‍द जारी होने वाला है
  • परीक्षा अब ऑनलाइन आयोजित की जाएगी

CBSE CTET 2021 Notification: देशभर में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अनिवार्य CTET एग्‍जाम का नोटिफिकेशन अब जल्‍द जारी होने वाला है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार अगले सेशन की परीक्षा अब दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा अगले सेशन से परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव होगा जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में उपलब्‍ध है. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं, वे ctet.nic.in पर विजिट कर पूरी जानकारी देख सकते हैं. 

एग्‍जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए इस बार परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले तक उम्‍मीदवार पेन एंड पेपर मोड में एग्‍जाम देते रहे हैं. CTET के निदेशक ने इस संबंध में कहा है कि इससे न केवल पेपर के लिए होने वाली कागज की छपाई को कम किया जाएगा, बल्कि उम्‍मीदवारों को कंप्‍यूटर साक्षर बनने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

इस साल से परीक्षा में कम तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ, प्रॉबलम सॉल्विंग, तर्क और क्रिटिकल थिंकिंग के सवाल पूछे जाएंगे. विषय को पढ़ाने के बारे में उम्मीदवारों की समझ, उनके ज्ञान, स्कूल पाठ्यक्रम में विषय के उनके ज्ञान की प्रासंगिकता, और विषय को पढ़ाने के अन्य आयामों पर सवाल होंगे. इसके अलावा सीखने के अनुभव, अवधारणात्मक स्पष्टता विकसित करने के लिए स्ट्रेटजी, टीचिंग लर्निंग सामग्री का उपयोग और अवधारणा के लिए विशिष्ट मूल्यांकन कॉन्सेप्ट पर प्रश्‍न होंगे.

Advertisement

परीक्षा के लिए आवेदन की डेट और अन्‍य जरूरी जानकारी के साथ आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाएगा. अभी तक नोटिफिकेशन की डेट जारी नहीं की गई है. परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कोरोना के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया था और अभी तक इसकी नई डेट जारी नहीं की गई है. हालांकि, संभावित एग्‍जाम डेट और नए पैटर्न की जानकारी का नोटिस 30 जुलाई को जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए  आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नज़र रखें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement