scorecardresearch
 

हिन्दी, पंजाबी, बंगाली बोलने वालों की भर्ती करेगी ब्रिटेन की पुलिस

ब्रिटेन पुलिस की हिंदी, पंजाबी और बंगाली सहित 14 भाषाओं में निपुण द्विभाषी अधिकारियों को भर्ती करने की योजना है.  ऐसा करने के पीछे ब्रिटेन की पुलिस का मकसद सबसे बड़े पुलिस बल पर लोगों का भरोसा बढ़ाना है.

Advertisement
X
Britain Police
Britain Police

ब्रिटेन पुलिस की हिंदी, पंजाबी और बंगाली सहित 14 भाषाओं में निपुण द्विभाषी अधिकारियों को भर्ती करने की योजना है.  ऐसा करने के पीछे ब्रिटेन की पुलिस का मकसद सबसे बड़े पुलिस बल पर लोगों का भरोसा बढ़ाना है.  इसके अलावा कि इस भर्ती के जरिए अल्पसंख्यक समुदायों से संपर्क करने में भी मदद मिलेगी.

मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रमुख सर बनार्ड होगन होव ने बताया, ‘लंदन में 300 भाषाएं बोली जाती हैं. हमें दूसरी भाषाओं वाले अधिकारियों को उन इलाकों में तैनात करने की जरूरत है जहां वे भाषाएं बोली जाती हैं.’ इस कदम का उद्देश्य लंदन में बेहतर पुलिस के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ना और ब्रिटेन के सबसे बड़े पुलिस बल पर लोगों का भरोसा बढ़ाना है.

उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि यह विश्वास बढ़ाएगा, अपराध सुलझाने में कहीं अधिक प्रभावी तरीके से मदद करेगा और पीड़ितों और गवाहों को सहायता पहुंचाएगा.
-इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement