ब्रिटेन में पुरुष और महिलाओं के बीच भेदभाव को कम करने के लिए समान वेतन दिए जाने की पहल की जा रही है. ब्रिटेन में अब बड़ी कंपनियों को पुरुष और महिला कर्मचारियों के वेतन के गैप को पब्लिश करना होगा.
यूरोप में ब्रिटेन एक ऐसा देश है जहां इस तरह का भेदभाव सबसे खराब माना जाता है . यूरोस्टैट के आंकड़ों के अनुसार यूरोप में वेतन में अंतर के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है. 2013 में यह अंतर 19.7 फीसदी रहा था.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन महिलाओं और पुरुषों के वेतन में अंतर को खत्म करने के लिए दबाव बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'आज मैं एक बड़े कदम की घोषणा कर रहा हूं.प्रत्येक ऐसी कंपनी जिसके कर्मचारियों की संख्या 250 या अधिक है, को पुरुष व महिला कर्मचारियों का औसत वेतन प्रकाशित करना होगा.'