scorecardresearch
 

दिल्ली में बंपर सरकारी भर्ती, लाखों में सैलरी, आवेदन के लिए बचा सिर्फ एक दिन, जानें डिटेल्स

Sarkari Naukri 2020 Updates, DDA Recruitment 2020: कोरोना काल में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए दिल्ली में करियर बनाने का सुनहरा मौका है. दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है और इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का अखिरी मौका बचा है.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2020 Updates (DDA Recruitment 2020, सरकारी नौकरी)
Sarkari Naukri 2020 Updates (DDA Recruitment 2020, सरकारी नौकरी)

कोरोना काल में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए दिल्ली में करियर बनाने का सुनहरा मौका है. दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA Recruitment 2020) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है और इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का अखिरी मौका बचा है. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई यानी शुक्रवार है. ऐसे में युवाओं के पास आवेदन करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है. आइए जानते हैं आवदेन से जुड़ी सभी बातें...

इस वैकेंसी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार से लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के तहत 629 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल निर्धारित की गई थी जिसे लॉकडाउन के कारण बढ़ाकर 15 मई किया गया.

Advertisement

इस वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 1 से लेकर लेवल 11 तक की सैलरी मिलेगी. यानी उम्मीदवार 2 लाख रुपये प्रति माह तक की नौकरी पा सकते हैं.

पदों का विवरण

पदों के नामपदों की संख्या
माली100
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट292
पटवारी44
स्टेनोग्राफर ग्रुप डी100
सर्वेयर11
अनुभाग अधिकारी (उद्यान)48
योजना सहायक01
वास्तुकला अधिकारी08
सहायक लेखाकार अधिकारी11
सहायक निदेशक (योजना)5
सहायक निदेशक (सिस्टम)2
उप निदेशक (योजना)5
उप निदेशक (सिस्टम)2

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डीडीए माली से लेकर सहायक निदेशक, सहायक लेखाकार अधिकारी, वास्तुकला अधिकारी, समेत कई पदों पर सलेक्शन करेगा. इसके लिए 20 मई तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. समान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के लोगों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

extension_of_date29042020-page-001_043020014430_051420012532.jpgबढ़ी हुई तारीख की आधिकारिक जानकारी

Sarkari Naukri: UP में बंपर सरकारी भर्ती, लाखों में सैलरी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

योग्यता की बात करें तो सभी पदों के लिए डीडीए ने अलग-अलग योग्यता तय की गई है जिसकी जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देखा जा सकता है.

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement