Sarkari Naukri Job 2021 Live Updates: सरकारी बैंक, रेलवे, डाक विभाग समेत देशभर के कई अन्य सरकारी विभागों में योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवारों को सिर्फ इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी देखनी है और तय समय के भीतर आवेदन करना है. डाक विभाग, पुलिस विभाग और सेना में 10वीं पास के लिए कई हजार पद भर्ती के लिए खाली हैं. इन सभी पर आवेदन के लिए अभी समय बाकी है. प्रतियोगी छात्रों को सुझाव है कि वे किसी भी सरकारी नौकरी की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
एजुकेशन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों को पे-मेट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर वेतन दिया जाएगा. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए 350/- रुपये एप्लिकेशन फीस है. भर्ती परीक्षा 12 और 13 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी.
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक 02 दिसंबर से एक्टिव होगा. उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
अंग्रेजी विषय के लिए पीजी टीचर: 01 पद
अर्थशास्त्र विषय के लिए पीजी टीचर: 01 पद
पीजी टीचर फॉर बिजनेस स्टडीज विषय: 01 पद
विज्ञान विषय के लिए टीजी टीचर: 01 पद
कंप्यूटर साइंस विषय के लिए टीजी टीचर: 01 पद
सामाजिक विज्ञान विषय के लिए टीजी टीचर: 01 पद
अंग्रेजी विषय के लिए टी.जी. शिक्षक: 02 पद
प्राइमरी शिक्षक: 02 पद
मध्य रेलवे ने पीजीटी, टीजीटी और प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इन पदों पर नियुक्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी. उम्मीदवार 25, 26 और 27 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी होने वाला है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट की घोषणा नहीं की है, मगर संभव है कि पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत सभी रीजनल वेबसाइट पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस 2021 मेन एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी है. परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई हुए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर जारी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, UPSC Civil Service Mains Exam 2021 अगले वर्ष 07 जनवरी से आयोजित किया जाएगा.
भारतीय नौसेना ने फरवरी 2022 बैच के लिए AA (आर्टिफिसर अपरेंटिस) और SSR (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के तहत सेलर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और PET के एडमिट कार्ड और अप्रैल 2022 बैच के लिए मैट्रिक भर्ती (MR) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार नौसेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
चयन शॉर्ट लिस्टिंग, पर्सनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन पर आधारित होगा. एप्लिकेशन फीस अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100/- एप्लिकेशन फीस 100 रुपये है. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर पदों के लिए आयु सीमा 24 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है जबकि ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर पदों के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 नवंबर को शुरू हुई थी और 09 दिसंबर 2021 को समाप्त होगी. इस भर्ती के माध्यम से संगठन में 376 रिक्त पद भरे जाएंगे.
स्टेप 1: यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी के 22 शहरों में भर्ती परीक्षा 05 दिसंबर को आयोजित की जानी है.
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 25 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (पीजी शिक्षक) के लिए
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 26 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (टीजी शिक्षक) के लिए
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: प्राथमिक शिक्षक के लिए 27 नवंबर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
पीजी शिक्षक (अंग्रेजी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने MA (अंग्रेजी साहित्य, मुख्य विषय के रूप में) और बी.एड होना चाहिए. पीजी शिक्षक (अर्थशास्त्र) के लिए उम्मीदवार ने में एमए (अर्थशास्त्र) और बी.एड होना चाहिए. प्राइमरी टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा और 2 साल के साथ डी.एड किया हो. शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
मध्य रेलवे ने PGT, TGT और प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इन पदों पर नियुक्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी. उम्मीदवार 25, 26 और 27 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के तहत जेई सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वालिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स एग्जाम के लिए पेपर II के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें और अपना एग्जाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा या UPSC IFS Main 2020 मे क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स के स्कोर रिलीज़ कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है. स्कोर अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
डाक विभाग, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्कल और चीफ पोस्टमास्टर जनरल झारखंड ने ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट indiapost.gov.in पर बंंपर रिक्तियों की घोषणा की है. ये भर्तियां स्पोर्ट कोटे के तहत की जा रही है.विस्तृत जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें