RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा निकाली गई बंपर भर्तियों के लिए आवेदन का आखिरी मौका बचा है. 2177 पदों पर निकली भर्तियों के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
> लैब टेक्नीशियन- 1,119 पद
> असिस्टेंट रेडियोग्राफर- 1, 058 पद
महत्वपूर्ण तारीखें...
> ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2020
> आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2020
Sarkari Naukri 2020: DRDO में नौकरी का मौका, लिखित परीक्षा नहीं... सीधे इंटरव्यू से भर्ती
आवदेन शुल्क
सामान्य/UR और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे. वहीं, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) को 350 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/E Mitra Kiosk से कर सकते हैं.
योग्यता> लैब टेक्नीशियन के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास 12वीं (साइंस) के सर्टिफिकेट के साथ लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा (राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड हो) का होना भी आवश्यक है. इसके अलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी होनी चाहिए.
RBI Recruitment: बैंक में नौकरी पाने का चांस, डायरेक्ट इंटरव्यू से मिल जाएगी जॉब
> असिस्टेंट रेडियोग्राफर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं के साथ रेडियोग्राफी कोर्स की परीक्षा का सर्टिफिकेट का होना जरूरी है (राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड हो). इसके आलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी हो.
भारतीय सेना में नौकरी का मौका, 177500 तक होगा वेतन, जानें डिटेल्स
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
ONGC में निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, जानें नौकरी की डिटेल