RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 1128 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से भी गुज़रना होगा. नोटिफिकेशन में विस्तार से जानकारी दी गई है जो RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर 08 दिसंबर से शुरू होने जा रहे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 07 जनवरी 2021 निर्धारित है.
इतने हैं खाली पद
फॉरेस्टर 87 पद
फॉरेस्ट गार्ड 1041 पद
कुल 1128 पद
फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है तथा हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. आवेदन की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं फॉरेस्ट गार्ड पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए भी हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धरित की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.
उम्मीदवारों को एक अनिवार्य शारीरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा. पुरुष और महिला उम्मीदवारों की लंबाई, छाती का माप और दौड़ के लिए मानक निर्धारित हैं. फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अन्य शारीरिक परीक्षणों से भी गुजरना होगा. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को सुझाव है कि अप्लाई करने से पहले फिज़िकल एग्जाम से जुड़ी जानकारियां नोटिफिकेशन में जरूर देख लें. आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने अथवा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें