scorecardresearch
 

RRC Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास इन उम्‍मीदवारों के लिए मौका, 30 हजार तक मिलेगा वेतन

RRC Railway Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: अगर आप एक बहरीन खिलाड़ी हैं तो इन भर्तियों के लिए 30 नवंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. चयन होने पर उम्मीदवार को 7वे वेतनमान के तहत लेवल 2 से लेवल 5 तक का वेतन मिलेगा. 

Advertisement
X
रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 भर्तियां
रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 भर्तियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
  • 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

RRC Railway Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: दक्षिण रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 भर्तियां निकालीं हैं. अगर आप एक बहरीन खिलाड़ी हैं तो इन भर्तियों के लिए 30 नवंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. चयन होने पर उम्मीदवार को 7th CPC के तहत लेवल 2 से लेवल 5 तक का वेतन मिलेगा. उम्‍मीदवार 30 हजार रुपये तक मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे.

आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है, वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले, चंपा पांगी उप-मंडल, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप द्वीप में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 है. 

Southern Railway Recruitment 2021 पदों का विवरण
     
पुरुष  एथलेटिक्स 2
महिला  एथलेटिक्स 2
पुरुष  बास्केटबॉल 4
महिला  बास्केटबॉल 3
महिला  क्रिकेट 3
पुरुष  पावरलिफ्टिंग 1
पुरुष  स्विमिंग  1
पुरुष  वालीबॉल 2
महिला  वालीबॉल 3
  टोटल 21

इतना मिलेगा वेतन - 
चयनित उम्मीदवारों को 7वे वेतनमान के तहत लेवल 2 से लेवल 5 तक का वेतन मिलेगा. 

  • लेवल 2 के तहत 19,900 रुपये मिलेंगे 
  • लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये मिलेंगे 
  • लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये मिलेंगे 
  • लेवल  5 के तहत 29,200 रुपये मिलेंगे 

आयु सीमा - 
उम्मीदवार की आयु 01 नवंबर 2022  से पहले 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

Advertisement

ऐसे करें आवेदन -  
Southern Railway Recruitment 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के साथ सेल्फ अटैस्ट जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता और खेल उपलब्धियों के जुड़े प्रमाण पत्र की प्रति The Assistant Personnel Officer/Recruitment, Railway Recruitment CeII,’ 3rd Floor, No.5, Dr P.V. CHERIAN CRESENT Road, Egmore, Chennai पर 30 नवंबर 2021 तक भेज सकते हैं. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement