RRB NTPC 5th Phase CBT 1 Exam 2021: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा का पांचवा फेज़ आज 04 मार्च से शुरू हो गया है. बोर्ड ने परीक्षा से पहले एक नोटिस जारी कर उन उम्मीदवारों को राहत दी है जो कोरोना संक्रमण के चलते होम क्वारंटीन में हैं. बोर्ड ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के ऐसे छात्र जिनका पांचवें फेज में एग्जाम सेंटर भुवनेश्वर में है, उन्हें होम क्वारंटीन से छूट दी जाएगी.
पांचवें फेज के एग्जाम 04 मार्च से 27 मार्च तक जारी रहेंगे. ओडिशा सरकार ने छात्रों को परीक्षा देने के लिए होम क्वारंटीन से छूट देने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के वे छात्र जिनका एग्जाम सेंटर भुवनेश्वर में है, उन्हें इस छूट का लाभ मिलेगा. इसके लिए उम्मीदवार के पास RRB NTPC 5th Phase CBT 1 Exam 2021 का वैध एडमिट कार्ड होना जरूरी है.
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि छूट पाने वाले छात्रों को सख्त नियमों का भी पालन करना होगा. इसके अतिरिक्त, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को कोरोना सावधानियों का पालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी होगा. उम्मीदवार अपने फ्री ट्रैवल पास का उपयोग करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
इस फेज़ में लगभग 19 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने वाले हैं. 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है जिनके लिए पहले फेज की ऑनलाइन परीक्षा कई फेज में आयोजित की जा रही है. परीक्षाएं दिसंबर 2020 से जारी हैं और मार्च 2021 तक होनी हैं. चयनित उम्मीदवार CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे. कोई भी अपडेट केवल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें