scorecardresearch
 

UPPSC Exam: रिटायर्ड IAS-PCS समेत ये अधिकारी तय करेंगे RO/ARO परीक्षा का भविष्य! आयोग ने बनाई कमेटी

UPPSC RO/ARO Exam 2023: यूपी पीसीएस की तरह आरओ/एआरओ परीक्षा 'वन डे वन शिफ्ट' होगी या नहीं? इसका फैसला आयोग द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी. बीते पांच दिन से आरओ/एआरओ के अभ्यर्थी वन डे एग्जाम के साथ नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांगे कर रहे थे.

Advertisement
X
UPPSC RO-ARO Exam Committee
UPPSC RO-ARO Exam Committee

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा 2023 को लेकर गठित की गई समिति के सदस्यों की जानकारी दी है. यह समिति आरओ/एआरओ परीक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए एक रिपोर्ट पेश करेगी. उसी के आधार पर 'वन डे वन शिफ्ट' और नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू करने या नहीं करने पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही परीक्षा की नई तारीख (UPPSC RO/ARO Exam New Date) घोषित की जाएगी.

यूपी पीसीएस की तरह आरओ/एआरओ परीक्षा 'वन डे वन शिफ्ट' होगी या नहीं? इसका फैसला आयोग द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगा. बीते पांच दिन से आरओ/एआरओ के अभ्यर्थी वन डे एग्जाम के साथ नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांगे कर रहे थे. शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया है. अब रिपोर्ट का इंतजार हैं.

ये सदस्य तय करेंगे RO/ARO परीक्षा का पैटर्न
आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से कमेटी के सदस्यों की जानकारी दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सीनियर मेंबर कल्प राज सिंह की अध्यक्षता वाली चार सदस्यी टीम में प्रोफेसर डॉ. राम प्यारे, रिटायर्ड IAS ऑफिसर योगेश कुमार शुक्ला और रिटायर्ड पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल हैं. समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने तक प्रासंगिक सभी पहलुओं पर आयोग द्वारा सम्यक् विचार के बाद जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी. यह परीक्षा पहले 22 और 23 दिसंबर 2024 को अलग-अलग शिफ्ट में होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

यूपीपीएससी का नोटिस यहां देखें-

बता दें कि इससे पहले नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में कुल 10,76,004 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. भर्ती की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, गुणधर्मिता एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से सारे तथ्यों का समेकित अनुसंधान एवं विश्लेषण करने के लिए आयोग द्वारा एक समिति का गठन किया जाएगा, जो सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द से जल्द अपनी डिटेल्ड रिपोर्ट सौंपेगी. लाखों अभ्यर्थियों की नजरें अब समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement