REET 2021 Exam Date: राजस्थान में बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने 6ठी बार टीचर भर्ती की तारीख़ घोषित की है. नई घोषणा के अनुसार अब राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सितंबर में आयोजित होगी. जिन छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था, वे अब सितंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा दे सकेंगे.
राजस्थान कोरोना से ऑनलॉक हुआ तो बेरोजगारों के लिए भी नौकरियां ऑनलॉक करने का कामशुरू हो गया है. राज्य की अटकी हुई सबसे बड़ी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई डेट 26 सितम्बर घोषित कर दी गई है. ग़ौरतलब है कि पिछले दो सालों में यह कई बार टाली जा चुकी है. आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए अनारक्षित उम्मीदवारों से फिर से आवेदन मांगे जाएंगे जिसके लिए 05 जुलाई तक एप्लिकेशन स्वीकार होंगे.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसके लिए फिर से विज्ञप्ति जारी करेगा. सरकार ने REET एग्जाम के लिए 6वीं बार डेट्स का ऐलान किया है. टीचर भर्ती के लिए पहले से ही 16 लाख आवेदन आए हैं और नई विज्ञप्ति मांगे जाने से करीब पांच लाख आवेदन और जुड़ सकते हैं यानी परीक्षा देने वाले कोई छात्रों की संख्या 20 लाख से ऊपर जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के ज़रिए राजस्थान सरकार 30 हज़ार शिक्षकों की भर्ती करेगी.
उधार 2016 की शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के रिज़ल्ट जारी करने के लिए हाईकोर्ट के फ़ैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई राजस्थान सरकार अपनी याचिका वापस लेगी. इस तरह से 2016 के REET के तहत भी 826 नए शिक्षक मिल पाएंगे. इसके अलावा 877 खाली पदों पर भी भर्ती निकाली जा सकेगी. राजस्थान के बेरोजगारों को यह जानकारी खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी.