राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) में प्रिंसिपल पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट शुरू हो गया है. यहां कुल 14 पद खाली हैं. इस पद के इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता: इस पद के लिए आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों के पास बीएड या टीचिंग की डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर की डिग्री और किसी भी सरकारी/ अर्ध सरकारी/ सीबीएसई से मान्यता प्राप्त / इंटर कॉलेज में टीचिंग एक्सपीरियेंस होना चाहिए. आवेदकों की उम्र सीमा 40 से 55 साल तक होने चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवारों को RMSA के ऑफिसियल साइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करने होंगे. डाउनलोड किए गए फॉर्म को भर कर इस पते पर भेजना होगा.
Office of the Mission Director, RMSA, Assam,
SIMAT building, SSA Campus,
Kahilipara, Guwahati -781019