RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्वायत्त शासन विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त से 27 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
RPSC Recruitment 2022: पदों का विवरण
स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसमें से असिस्टेंट इंजीनियर एई सिविल के 41 पद, रिवेन्यू ऑफिसर आरओ ग्रेड II के 14 पद एवं अएग्जीक्यूटिव ऑफिसर ईओ ग्रेड IV के 63 पदों के लिए भर्तियां निकालीं हैं.
RPSC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर एई सिविल के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियर में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए, रिवेन्यू ऑफिसर आरओ ग्रेड II और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ईओ ग्रेड IV के पद पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होने चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
RPSC Recruitment 2022: आयु सीमा और सैलरी
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. वहीं, अगर सैलरी की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
RPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य व राजस्थान के क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपये और एससी व एसटी के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
RPSC Recruitment 2022: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
भ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.