Punjab Jobs: पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, पंजाब कैबिनेट ने राज्य सरकार के विभागों में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है. दी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कैबिनेट ने ग्रुप ए, बी और सी के 26,454 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. यह फैसला मान के राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद 25,000 रिक्त पदों को भरने के वादे के अनुरूप है. प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया में शामिल प्रमुख विभाग गृह मामले, स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और तकनीकी शिक्षा होंगे.
कैबिनेट फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ''पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले- कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी, एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी, घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी. मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी. 38.08 करोड़- किसानों को 03.81 करोड़- खेत मजदूरों को.''
पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले-
1) कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी
2) एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी
3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी
4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी
38.08 करोड़- किसानों को
03.81 करोड़- खेत मजदूरों को
5)..— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 2, 2022
कैबिनेट ने विभागों को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध भर्ती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि ग्रुप सी पदों के लिए इंटरव्यू नहीं आयोजित किए जाएंगे.