Pune University Entrance Test Admit Card 2020: : सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) महाराष्ट्र ने यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बारे में एक नोटिस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक upipune.ac.in. वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. नोटिस के अनुसार, 28 सितंबर से 30 सितंबर, 2020 के बीच ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं.
SPPU Entrance Test Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
चरण 1: यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upipune.ac.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर, एडमिट कार्ड के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: एक नया पेज दिखाई देगा.
चरण 4: पूछी गई जानकारी भरें.
चरण 5: सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
चरण 6: आपका SSPU एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 7: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
कब जारी होंगे परिणाम
एंट्रेंस परीक्षा के लिए परिणाम 3 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 से 15 अक्टूबर के दौरान एडमिशन मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी.