PSSSB Clerk Recruitment 2022 @sssb.punjab.gov.in, Sarkari Naukri 2022: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क/ डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और लीगल क्लर्क के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1200 पद भरे जाएंगे. इसमें 917 रिक्तियां क्लर्क पदों के लिए और 283 क्लर्क लीगल पदों के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार पीएसएसएसबी क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
PSSSB Clerk Recruitment 2022: कौन कर सकता है अप्लाई
एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 जून, 2022 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. 18 से 37 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है. उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, चयन मानदंड और अन्य विवरण जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
PSSSB Clerk Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे 'ऑनलाइन आवेदन' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नोटिफिकेशन देखें और सभी जरूरी जानकारियां चेक करें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और अपने पास एक प्रिंटआउट ले लें.
PSSSB Clerk Recruitment 2022: पदों का विवरण
PSSSB Clerk Recruitment 2022: परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और अंग्रेजी तथा पंजाबी भाषा के टाइप टेस्ट के माध्यम से की जाएगी. लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी. परीक्षा अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में आयोजित की जाएगी. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें