scorecardresearch
 

दिवाली से पहले PM मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा, 75,000 नई नियुक्तियों से शुरू होगा 'रोजगार मेला'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 22 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेले' का शुभारंभ करेंगे. इस साल जून में पीएम ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फाइल फोटो

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दीपावाली के मौके पर देश के युवाओं को तोहफा देने वाले हैं. 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेले' का शुभारंभ करेंगे. समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी इन नवनियुक्त कर्मियों को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री भी जुड़ेगे.

दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरी देने का वादा

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा से, मनसुख मांडविया गुजरात से, अनुराग ठाकुर चंडीगढ से, पीयूष गोयल महाराष्ट्र से जुड़ेगे. इसके अलावा अन्य मंत्री भी अलग अलग शहरों से जुड़ेंगे. सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से कार्यक्रम में जुड़ेगें. इस साल जून में पीएम ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था.

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की पीएम मोदी की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं.

38 मंत्रालयों या विभागों में नियुक्ति

Advertisement

देशभर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में नियुक्त किया जायेगा. नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे, जैसे समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी. जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य शामिल हैं.

ये भर्तियां, मंत्रालयों और विभागों द्वारा मिशन मोड में या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं. शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement