NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने CLAT 2021 के माध्यम से असिस्टेंट लॉ ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2022 है.
NTPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 10 है. इनमें से अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए कुल पद 6, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 2 पद और एससी वर्ग के लिए 1 पद रिक्त है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट को बार काउंसलिंग के पास पंजीकृत होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है. वहीं, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, ओबीसी (नॉन - क्रीमी लेयर) के लिए 3 साल की छूट प्रदान की गई है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें उसके बाद अप्लाई करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें