UPCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UPCET 2021 के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है. एजेंसी ने इसके लिए एक नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 05 और 06 सितंबर, 2021 को किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
नोटिस के अनुसार, विभिन्न कोर्सेज़ के लिए परीक्षा दोनों दिन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एग्जाम 05 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे और शाम 4 से शाम 6 बजे तक तथा 06 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे, दोपहर 12 से 2 बजे और शाम 4 से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा. एग्जाम एडमिट डेट की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है.
पहले UPCET 2021 परीक्षा जून में और फिर अगस्त में आयोजित होने वाली थी, लेकिन दोनों बार, कोरोना महामारी के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. NTA जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें