नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2018) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह एनटीए की आधारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं. उम्मीदवार रात 11 बजकर 50 मिनट तक फॉर्म भर सकते हैं. बता दें, इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नेट परीक्षा आयोजन करेगी. यूजीसी की परीक्षाएं 9 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेंगी.
जानें- कितनी होगी आवेदन फीस
इस बार जनरल कैटेगीर के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन फीस देना होगा वहीं ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों को 400 रुपये और SC/ ST/ PwD और ट्रांसजेंडर के लिए 200 रुपये फीस है. आपको बता दें, पिछले बार से इस साल की फीस कम है.
बनाना होगा स्ट्रांग पासवर्ड
जो उम्मीदवार यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत पासवर्ड बनाने में आ रही है. उम्मीदवारों को समझ नहीं आता कैसे एक स्ट्रॉग पासवर्ड बनाया जाए. फॉलो करें ये स्टेप्स...
जानें- कैसे बनाएं स्ट्रांग पासवर्ड
- पासवर्ड में 8 से 13 शब्द होने चाहिए.
- पासवर्ड में पहला अक्षर कैपिटल लैटर में लिखें.- दूसरा अक्षर स्मॉल लैटर में लिखें.
- फिर कोई न्यूमेरिकल वैल्यू होनी चाहिए.
- पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर जैसे- !@#$%^&*- होने जरूरी हैं.
- इन सभी का इस्तेमाल कर आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं. बता दें, पासवर्ड बन जाने के बाद ये किसी के साथ शेयर न करें.
क्या होगा फोटोग्राफ और सिग्नेचर का साइज
जब आप पूरा फॉर्म भर लेंगे उसके बाद फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने का ऑप्शन आएगा. बता दें, इनमें मांगे गए साइज के हिसाब से ही फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने होंगा. फोटो का साइज 10 kb – 200 kb के बीच होना चाहिए और सिग्नेचर का साइज 4 kb – 30kb होना चाहिेए.
जानें- कैसा होगा UGC NET 2018 का पेपर पैटर्न
यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का पेपर पैटर्न जुलाई में हुए पेपर की तरह ही होने वाला है. इसमें 2 पेपर होंगे पहले पेपर में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनल एबिलिटी, और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे. पेपर 1 के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. जिसके बाद दूसरे पेपर में 100 सवाल होंगे जो 200 नंबर का होगा.
परीक्षा का समय
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पेपर 1 और पेपर 2.
पेपर 1: 9:30 बजे से 1:00 बजे तक.
पेपर 2: 2 बजे से 5:30 बजे तक.
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिचर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए करवाया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा.