scorecardresearch
 

डिफेंस मिनिस्ट्री मुंबई में 15 वैकेंसी

डिफेंस मिनिस्ट्री (DGQA), मुंबई में 15 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्‍मीदवार 8 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Defence Ministry
Defence Ministry

डिफेंस मिनिस्ट्री (DGQA), मुंबई में 15 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्‍मीदवार 8 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण :
लोअर डिविजनल क्लर्क: 7
सिविलियन मोटर ड्राइवर: 2
कैंटीन अटेंडेंट: 1
मल्टी टास्किंग स्टाफ (सफाईवाला) :1
मल्टी टास्किंग स्टाफ (ऑफिस): 1
मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिक्योरिटी): 2
टेक्निशियन (सेमी- स्किल्ड): 1

योग्यता: लोअर डिविजनल क्लर्क के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है. आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों के पास 35 शब्‍द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग और 30 शब्‍द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए.

सिविलियन मोटर ड्राइवर के लिए 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है और बाकी के पदों के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा:
लोअर डिविजनल क्लर्क और सिविलियन मोटर ड्राइवर के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है जबकि बाकी पदों के लिए 18 से 25 साल है.

पे स्केल: लोअर डिविजनल क्लर्क और सिविलियन मोटर ड्राइवर के लिए 5,200 -20,200 रुपये के साथ 1,900 रुपये ग्रेड पे वहीं बाकी पदों के लिए ग्रेड पे 1800 होगा.

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर 8 सितंबर से पहले इस पते पर भेजें.
SQAO, Senior Quality Assurance Estt. (GS),
DGQA Complex, LBS Marg, Vikhroli (W),
Mumbai – 400 083

Advertisement
Advertisement