scorecardresearch
 

Maharashtra PSC State Service Exam 2021: इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स की डेट्स बदलीं, देखें नया शेड्यूल

Maharashtra PSC State Service Exam 2021 Prelims: जारी सूचना के अनुसार, आयोग अब प्रीलिम्‍स परीक्षा 14 मार्च 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा. आयोग ने परीक्षा की तारीखों में चार बार बदलाव किया है. इससे पहले प्रीलिम्‍स परीक्षा 05 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे 26 अप्रैल 2020 तक स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
X
Maharashtra PSC Prelims Exam 2021
Maharashtra PSC Prelims Exam 2021

Maharashtra PSC State Service Exam 2021 Prelims: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी वेबसाइट पर MPPSC State Service Engineering 2021 परीक्षा की नई डेट्स जारी की हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने महाराष्ट्र PPSC राज्य सेवा इंजीनियरिंग 2021 परीक्षा के लिए अप्‍लाई किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर विजिट कर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. कॉल लेटर परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किए जाते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

Maharashtra PSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आयोग अब प्रीलिम्‍स परीक्षा 14 मार्च 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा. आयोग ने परीक्षा की तारीखों में चार बार बदलाव किया है.

इससे पहले प्रीलिम्‍स परीक्षा 05 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे 26 अप्रैल 2020 तक स्थगित कर दिया गया था. इसे फिर सितंबर और अक्‍टूबर में स्‍थगित किया गया और अब परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की जानी है.

MPPSC State Service Engineering 2021 Prelims एग्‍जाम मल्टिपल च्‍वॉइस पेपर (MCQ) होगा. प्रत्येक पेपर के लिए कुल 2 घंटे का समय होगा जिसमें 200 प्रश्‍न होंगे. पेपर में जनरल स्टडीज और सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होंगे. पेपर मराठी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सेट किया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी और प्रत्‍येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement