MPPSC Exam Calendar 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 का संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. संशोधित कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर संशोधित परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. जारी शेड्यूल में कई परीक्षाओं की डेट्स में बदलाव किया गया है.
राज्य सिविल सेवा 2020 प्रीलिम्स परीक्षा 25 जुलाई को होगी और इसका रिजल्ट अगस्त 2021 को घोषित किया जाएगा. मेन परीक्षा 23 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. मेन परीक्षा के रिजल्ट जनवरी 2022 को घोषित किए जाएंगे जबकि चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजित मार्च 2022 में किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट अप्रैल 2022 में घोषित की जाएगी.
राज्य वन सेवा 2020 प्रीलिम्स परीक्षा 25 जुलाई को होगी और इसका रिजल्ट अगस्त 2021 को घोषित किया जाएगा. मेन परीक्षा अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. मेन परीक्षा के रिजल्ट अक्टूबर 2021 में घोषित किए जाएंगे जबकि चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू दिसंबर 2021 में आयोजित किया जाएगा.
राज्य सिविल सेवा 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट दिसंबर 2021 में घोषित किया जाएगा. मेन परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी. मेन परीक्षा के रिजल्ट मई 2022 में घोषित किए जाएंगे जबकि चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू जुलाई 2022 में आयोजित किया जाएगा.
राज्य वन सेवा 2021 प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर 2021 में होगी और इसका रिजल्ट दिसंबर 2021 में घोषित किया जाएगा. मेन एग्जाम फरवरी 2022 को होगा. मेन एग्जाम के रिजल्ट मार्च 2022 को घोषित किए जाएंगे जबकि चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू मई 2022 में आयोजित किया जाएगा.
इनके अलावा, आयोग ने राज्य डेंटल चिकित्सा सेवा परीक्षा 2019, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021, सहायक प्रबंधक (लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) परीक्षा और कई अन्य परीक्षाओं की तारीखें भी जारी कर दी हैं. ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी.
एग्जाम कैलेंडर अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें