scorecardresearch
 

UP Police Constable Exam: सिपाही भर्ती के नाम पर बेच रहे थे लेखपाल का पेपर, अब तक 44 हुए अरेस्ट

UP Police Constable Exam 2024 Latest Update: डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर हमारे पुख्ता इंतजाम के चलते परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है. पूरे प्रदेश में कहीं भी पेपर लीक या सॉल्वर गैंग के परीक्षा में शामिल होने की या अन्य कोई भी गड़बड़ी नहीं है.

Advertisement
X
परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार भी पहुंचे.
परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार भी पहुंचे.

UP Police Constable Exam 2024 Latest Update: उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं जिसमें 6 लाख उम्मीदवार अन्य राज्यों से हैं. परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या के मद्देनजर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर केंद्रों के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार भी पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों को लेकर जानकारी दी.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर हमारे पुख्ता इंतजाम के चलते परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है. पूरे प्रदेश में कहीं भी पेपर लीक या सॉल्वर गैंग के परीक्षा में शामिल होने की या अन्य कोई भी गड़बड़ी नहीं है.

लेखपाल का पेपर बेच रहा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा
डीजीपी ने बताया कि आज जौनपुर से पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है जो लेखपाल की हो चुकी परीक्षा का प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती के नाम पर बेच रहा था. ऐसे तमाम लोगों को हमारी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है. 

44 लोग अरेस्ट
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर मौजूद है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जो प्रश्न पत्र के नाम पर धोखा दे रहे हैं उन्हें भी पकड़ा जा रहा है. पहली शिफ्ट की परीक्षा के बाद प्रदेश भर से हुए 44 जालसाज अरेस्ट हो चुके हैं. पकड़े गए सभी आरोपी अभ्यार्थियों को फर्जी क्वेश्चन पेपर बेच रहे थे और पैसा ऐंठ रहे थे. आज जौनपुर से 2 जालसाज और मऊ से 8 जालसाद अरेस्ट हुए हैं. झांसी, मऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में एसटीएफ और जिला पुलिस कार्रवाई कर रही है. अब तक 44 लोगों को प्रदेश भर में पकड़ा जा चुका और भी धरपकड़ जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement