scorecardresearch
 

JEE Mains Result 2016: समृद्ध बनें टॉपर, 40 हजार लड़कियां रहीं सफल

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2016 (JEE Main Exam 2016) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले समृद्ध जोशी टॉपर बने हैं, उन्होंने 308 नंबर प्राप्त किए. वहीं दूसरे छात्र हिमांशु सिंह ने 296 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है.

Advertisement
X
JEE Main Exam 2016 टॉपर समृद्ध जोशी
JEE Main Exam 2016 टॉपर समृद्ध जोशी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2016 (JEE Main Exam 2016) का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट jeemain.nic.in या cbse.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं.

गौरतलब है कि आईआईटी और अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला मिलता है. इस बार परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले समृद्ध जोशी टॉपर बने हैं, उन्होंने 308 नंबर प्राप्त किए. वहीं दूसरे छात्र हिमांशु सिंह ने 296 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है.

रिजल्‍ट देखने के लिए:
cbseresults.nic.in पर जाकर छात्र Joint Entrance Examination (Main) 2016 पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और समिट करें.

jeemain.nic.in पर जाकर छात्र JEE (Main)- 2016 Score of Paper पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और समिट करें.

कट ऑफ स्कोर
सीबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए जेईई (एडवांस्ड) का कट ऑफ स्कोर 100 था, जबकि ओबीसी विद्यार्थियों के लिए यह 70 था. करीब 40 हजार लड़कियों ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में सफल रहीं हैं.

Advertisement
Advertisement