JEE Main Result 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2020) का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जो परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाकर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.
वहीं अब इस परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. ऐसे में जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं. (डायरेक्ट आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें)
बता दें, जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया था. कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और परीक्षा तय की गई तारीखों पर ही आयोजित की गई.
JEE Main 2020: जानें- कैसे डाउनलोड करें आंसर की
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- “JEE (Main) - April / September 2020 ANSWER KEYS” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4- आंसर की आपके सामने होगी. उसमें मांगी गई जानकारी भरें.
इस साल, जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए 8.35 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 6.3 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. जेईई मेन का दूसरा सत्र हर साल अप्रैल में आयोजित किया जाता है, हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी और सितंबर में आयोजित की गई.