ISRO NRSC Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 07 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nrsc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट (RS), प्रोजेक्ट एसोसिएट- I और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- I के 34 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. अलग-अलग पदों के लिए आवेदन की निर्धारित शर्तें भी अलग-अलग हैं. ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट वाइस एलिजिबिलिटी की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देखें.
ISRO NRSC Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nrsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'करियर' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'अनुसंधान कर्मियों की भर्ती' के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.
केवल पास आउट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, जो उम्मीदवार अभी अपने फाइनल ईयर में अपियरिंग हैं, वे अप्लाई करने के पात्र नहीं हैं. अधिकतम आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के लिए JRF पोस्ट के लिए 28 वर्ष, RS पोस्ट के लिए 30 वर्ष, PA पोस्ट के लिए 35 वर्ष और PS पोस्ट के लिए 35 वर्ष है. OBC कैटेगरी को आयुसीमा में 3 वर्ष और SC/ST कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में पात्रता मानदंड, आयु सीमा और अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें