IOCL Apprentice Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. 10वीं पास और आईटीआईटी कर चुके उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न रिफाइनरियों में कुल 1535 ट्रेड अपरेंटिस पद भरे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग पीरियड एक से दो वर्ष का होगा. योग्य उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों और अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
IOCL Apprentice Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
IOCL अपरेंटिस भर्ती 2022: जानें कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त से लेकर संबंधित विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं योग्य आवेदकों की उम्र 30 सितंबर 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'What’s New' में 'IOCL Trade Apprentice Recruitment 2022 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 4: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
IOCL Trade Apprentice Recruitment 2022 Notification