scorecardresearch
 

Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में निकली हैं 300 वैकेंसी, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका

Indian Navy MR Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में अविवाहित पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए मैट्रिक रिक्रूट (Matric Recruit Navy Vacancy 2021) की 300 वैकेंसी निकाली हैं, जिसमें 1500 उम्‍मीदवारों को लिखित और फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए आवेदन 29 अक्‍टूबर 2021 से शुरू हैं.

Advertisement
X
Indian Navy MR Recruitment 2021
Indian Navy MR Recruitment 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
  • 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका

Indian Navy MR Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष कैंडिडेट्स के लिए सेलर (Sailor) के तौर पर  मैट्रिक रिक्रूट (Matric Recruit) की 300 वैकेंसी निकाली हैं. शैक्षिक योग्‍यता 10वीं (Matriculation ) होनी चाहिए. लिखित और फिजिकल परीक्षा के लिए 1500 कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा. इसके लिए कट ऑफ मार्किंग प्रदेश के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए. इसमें जो भी लोग चयनित होंगे, उन्‍हें शेफ (Chef ) स्टीवर्ड (Steward ) हाइजीनिस्ट (Hygienist) के तौर पर काम करना होगा. इंश्‍योरेंस कवर 50 लाख रुपये तक होगा.  वेतन कितना होगा, प्रमोशन का क्राइटेरिया क्‍या रहेगा ? मेडिकल संबंधी क्‍या चीजें आवश्‍यक हैं? लंबाई कितनी होनी चाहिए? इस बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्‍टूबर से 02 नवंबर 2021 तक चलेगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन एप्‍लीकेशन भरने से पहले अपनी ईमेल आईडी से joinindiannavy.gov.in पर जाकर रजिस्‍टर्ड जरूर कर लें. एप्‍लीकेशन को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से भी अपलोड किया जा सकता है, जिसकी फीस 60 रुपये + जीएसटी है. अगर फॉर्म भरने में कोई दिक्‍कत आ रही है तो IHQ MoD (Navy) पर वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in के माध्‍यम से संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

क्‍या होगा परीक्षा पैटर्न (Indian Navy MR Written Test) 

  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में ऑब्जेक्टिव क्‍वेश्‍चन आएंगे 
  • क्‍वेश्‍चन पेपर साइंस-मैथ और जीके पर आधारित होगा. 
  • जो भी प्रश्‍न आएंगे, वे 10वीं कक्षा के स्‍तर के होंगे.
  • सिलेबस https://www.joinindiannavy.gov.in पर मौजूद है 
  •  परीक्षा का समय 30 मिनट होगा. 
  • जिनकी लिखित परीक्षा होगी, उसी दिन फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट (PFT) होगा. 
  • फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट (PFT) पास करना अनिवार्य है


Indian Navy MR Recruitment 2021 आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक 
ये है आधिकारिक वेबसाइट 
मैट्रिक रिक्रूट क्‍या करते हैं, जानें ए‍क क्लिक में 

 

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement