Indian Army Recruitment Rally 2022: भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका है. इंडियन आर्मी सोलजर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी भर्ती के लिए लखनऊ में भर्ती रैली (Indian Army Recruitment Rally 2022) आयोजित करने जा रही है. जो उम्मीदवार सेना भर्ती रैली में शामिल होना चाहते हैं, वे जॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सेना भर्ती रैली के ऑनलाइन आवेदन 02 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार 04 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सेना भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड पर रैली की तारीख और वेन्यू की जानकारी मिल जाएगी. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के योग्य उम्मीदवार इस भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.
कब और कहां होगी सेना भर्ती रैली?
भारतीय सेना में सोलजर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी भर्ती के लिए रैली का आयोजन 10 से 24 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करेंगे, वे इस दौरान भर्ती रैली में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित हो सकेंगे. भर्ती रैली का आयोजन उत्तर प्रदेश डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या में किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं (10+2) परीक्षा में 50 प्रतिशत और प्रत्यके विषय में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. केवल इस साल के लिए अधिकमत आयु सीमा में 2 वर्ष (23 वर्ष से 25 वर्ष की गई) की छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
फिजिकल फिटनेस
Indian Army Recruitment Rally 2022 UP Notification