scorecardresearch
 

Sarkari Naukri: बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां, यहां मिलेगा आवेदन का डायरेक्ट लिंक

IBPS SO XI Notification 2021: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न विभागों में कुल 1828 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर है. इच्छुक उम्मीदवार www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
IBPS SO XI Notification 2021:
IBPS SO XI Notification 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SO के 1828 पदों पर भर्ती की जा रही है
  • आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर है

IBPS SO XI Notification 2021: बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आईबीपीएस एसओ भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से 1828 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. 

नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 23 नवंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 3 नवंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख  23 नवंबर 2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021
ऑनलाइन प्रीलिम्‍स एग्जाम की तारीख 26 दिसंबर 2021
ऑनलाइन मेन्स एग्जाम की तारीख 30 जनवरी 2022

इस भर्ती के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
वेकैंसियों का विवरण
पद  वेकैंसियां  पे स्केल 
आईटी ऑफिसर 220  14500 – 25700/-
कृषि क्षेत्र अधिकारी 884 14500 – 25700/-
राजभाषा अधिकारी 84 14500 – 25700/-
विधि अधिकारी 44 14500 – 25700/-
एचआर/कार्मिक ऑफिसर 61 14500 – 25700/-
मार्केटिंग ऑफिसर 535  14500 – 25700/-
कुल खाली पदों की संख्या 1828   

Online Apply Direct Link Here

आयु सीमा - 
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2021 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 नवंबर 1991 से पहले और 1 नवंबर 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. 

कैटेगरी के मुताबिक पदों का विवरण
पद GEN EWS OBC SC ST total
आईटी ऑफिसर 101 22 53 30 14 200
कृषि क्षेत्र अधिकारी 397 99 210 120 58 884
राजभाषा अधिकारी 47 10 15 09 03 84
विधि अधिकारी 25 05 08 04 02 44
एचआर/कार्मिक ऑफिसर 34 06 12 06 03 61
मार्केटिंग ऑफिसर 289 76 89 55 26 535

आवेदन शुल्क  - 
जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये देने होंगे. 
एससी, एसटी और पीडबल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है.  

यहां क्लिक कर इस भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement