scorecardresearch
 

बिहार अर्बन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में 27 वैकेंसी

बिहार अर्बन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में 27 वैकेंसी निकली हैं, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त, 2014 है. यह कॉन्ट्रैक्चूअल नौकरी है.

Advertisement
X
Bihar Urban Transport Service Ltd
Bihar Urban Transport Service Ltd

बिहार अर्बन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में 27 वैकेंसी निकली है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त, 2014 है. यह कॉन्ट्रैक्चूअल जॉब है.

वैकेंसी: 27

पद और योग्‍यता
चीफ जनरल मैनेजर- 1: इसके लिए एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
जनरल मैनेजर(टेक्निकल)- 1:  इसके लिए एमटेक/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
जनरल मैनेजर (फाइनेंस/ एडमिनिस्ट्रेशन)- 1: इसके लिए के चार्टेड एकाउंटेंट और एमबीए की डिग्री होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट मैनेजर- 2: इसके लिए एमटेक/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
कंपनी सेक्रेटरी-1: इसके लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री होनी चाहिए.
डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर- 2: इसके लिए बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
मैनेजर लीगल- 1:  इसके लिए लॉ की डिग्री होनी चाहिए.
एकाउंटेंट- 4: इसके लिए सीए की डिग्री होनी चाहिए.
ऑफिस एग्जीक्यूटिव- 13: इसके लिए एमबीए की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र: ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एकाउंटेंट, मैनेजर लीगल, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, मैनेजर (फाइनेंस) और कंपनी सेक्रेटरी के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.

प्रोजेक्ट मैनेजर के पद के लिए 40 साल की आयु जरूरी है, जबकि चीफ जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर टेक्नीकल और जनरल मैनेजर (फाइनेंस/एडमिनिस्ट्रेशन) के लिए आयु 62 वर्ष होनी चाहिए.

Advertisement

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 500 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति के आवेदन शुल्क 250 रुपये है.

अधिक जानकारी के लिए www.buidco.in पर लॉग इन करें.

विस्त़त जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलॉड कर सकते है:
www.buidco.in/Application/NewsDoc/23-Jul-2014-15-16BUTSL.pdf

Advertisement
Advertisement