ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 65 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जॉब पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम और इंटरव्यू क्वालिफाई करना होगा.
योग्यता: उम्मीदवार 10वीं, 12वीं, ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट होने चाहिए. सभी आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 30 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के अाधार पर किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवारों को 26 जुलाई और 27 जुलाई को इस पते पर जाकर एग्जाम और इंटरव्यू देना होगा:
ONGC Academy,
Kaoulagarh Raod,
Dehradun
नोट: सभी उम्मीदवार ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना न भूलें.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: www.ongcindia.com
www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/9d48d344-25a1-4f8d-941e-cfe0c76d53c1/rec_adv19july.pdf?MOD=AJPERES