भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 62907 रिक्त पदों को पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से होगा. हम लगातार आपको इस परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी दे रहे हैं. वहीं अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं. तो जानें उन 12 बातों के बारे में जो आपकी परीक्षा में मदद करेंगी.
जानें- रेलवे परीक्षा से जुड़ी 12 अहम बातें..
1- परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से होगा.
2- रेलवे बोर्ड ने 9 सितंबर को परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और शहर के बारे में जानकारी दे दी है. आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर देख सकत हैं.
3- परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी 13 सितंबर को जारी किया जाएगा.
4- ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) सीबीटी होगी.
5- परीक्षा के लिए मॉक लिंक 10 सितंबर को जारी होगा.
6- परीक्षा में उम्मीदवारों का पहली परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे.
7- परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा.
8- दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा हल करने के लिए 120 मिनट दिए जाएंगे.
9- परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस विषय में सवाल पूछे जाएंगे.
10- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर काट लिए जाएंगे. वहीं तीन गलत जवाब देने पर 1 नंबर काट लिया जाएगा.
11- जनरल उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत नंबर की जरूरत होगी. ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत नंबर की जरूरत है.
12 - सीबीटी परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) होगा.