scorecardresearch
 

Delhi Metro Rail Job 2024: बिना परीक्षा दिल्ली मेट्रो रेल में नौकरी पाने का मौका, 72600 रुपये तक मिलेगी सैलरी

DMRC Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. योग्य आवेदकों की भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 नवंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
DMRC Delhi Metro Recruitment 2024
DMRC Delhi Metro Recruitment 2024

DMRC Delhi Metro Rail Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल में नौकरी (Delhi Metro Job) पाने का अच्छा मौका है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मुंबई प्रोजेक्ट के लिए सुपरवाइजर (S&T), जूनियर इंजीनियर (JE), असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (ASE), सेक्शन इंजीनियर (SE) और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल नौ पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमआरसी आधिकारिक वेबसाइट https://delhimetrorail.com/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर है.

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदकों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष CGPA के साथ तीन साल की रेगुलर डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए. आवेदकों की आयु 55 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदकों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. योग्य आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा. चयनित उम्मीदवार साक्षात्कार के बाद सीधे अगले चरणों में चले जाएंगे.

Advertisement

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार DMRC आधिकारिक की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें. एप्लीकेशन फॉर्म को career@dmrc.org ईमेल आईडी पर भरकर या डाक द्वारा 'कार्यकारी निदेशक (HR), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली को संबोधित करके भेज दें. अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए, दिल्ली मेट्रो भर्ती अधिसूचना 2024 देखें.

इतना मिलेगा वेतन

दिल्ली मेट्रो रेल भर्ती अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर 50,000 रुपये से 72,600 रुपये के बीच मासिक वेतन मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement