Delhi High Court Higher Judicial Service Recruitment 2022: दिल्ली उच्च न्यायालय (high court) ने दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा- को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके परीक्षा के माध्यम से 45 पदों पर भर्तियां की जानी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in.पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
| ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 25 फरबरी 2022 |
| ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 26 मार्च 2022 |
| फीस पेमेंट की आखिरी तारीख | 26 मार्च 2022 |
| परीक्षा की तारीख | 3 अप्रैल 2022 |
आयु सीमा -
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 35 से 45 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता -
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होना चाहिए और उम्मीदवार प्रैक्टिसिंग एडवोकेट होना चाहिए.
आवेदन शुल्क -
आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -