scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार करेगी रोजगार मेले का आयोजन

दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अगले महीने एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में 25 प्राइवेट कंपनियां करीब 1500 युवकों को नौकरी का मौका देंगी.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

दिल्ली सरकार बेरोजगार लोगों को नौकरी का मौका देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अगले महीने एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में 25 प्राइवेट कंपनियां करीब 1500 युवकों को नौकरी का मौका देंगी.

रोजगार मेले की शुरुआत एक अगस्त को होगी और यह 11 अगस्त तक चलेगा. सरकार इस दौरान एक पोर्टल की भी शुरुआत करेगी जिस पर उम्मीदवार अपना रिज्यूमे डाल सकते हैं और रोजगार देने वाली कंपनियां अपनी खाली पदों की जानकारी दे सकती हैं.

रोजगार मेला 11 अगस्त को शाह ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा गार्ड, सहायक, टेलीकॉलर, वित्तीय योजना सलाहकार, ड्राइवर और डेटा एंट्री ऑपरेटर समेत करीब 1500 पदों पर नौकरी दी जाएगी.
-इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement