दिल्ली सरकार बेरोजगार लोगों को नौकरी का मौका देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अगले महीने एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में 25 प्राइवेट कंपनियां करीब 1500 युवकों को नौकरी का मौका देंगी.
रोजगार मेले की शुरुआत एक अगस्त को होगी और यह 11 अगस्त तक चलेगा. सरकार इस दौरान एक पोर्टल की भी शुरुआत करेगी जिस पर उम्मीदवार अपना रिज्यूमे डाल सकते हैं और रोजगार देने वाली कंपनियां अपनी खाली पदों की जानकारी दे सकती हैं.
रोजगार मेला 11 अगस्त को शाह ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा गार्ड, सहायक, टेलीकॉलर, वित्तीय योजना सलाहकार, ड्राइवर और डेटा एंट्री ऑपरेटर समेत करीब 1500 पदों पर नौकरी दी जाएगी.
-इनपुट: भाषा