scorecardresearch
 

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी, 2 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri 2022: केंद्रीय विद्यालय में निकली इन भर्तियों के लिए 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार तक नौकरी पाने का मौका है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement
X
KVS Recruitment 2022
KVS Recruitment 2022

KVS Teacher Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 6 दिसंबर से  जारी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर 6,900  रिक्त पद भरे जाएंगे.

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिकारिक नोटिफिकेशन देखकर उम्मीदवार अपने-अपने पदों की शैक्षिक योग्यता देख इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसारस अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इन पदों पर है वैकेंसी

  • पीजीटी: 1409 पद
  • टीजीटी: 3176 पद
  • असिस्टेंट कमीश्नर: 52 पद
  • प्रिंसिपल: 239 पद
  • वाइस प्रिंसिपल: 203 पद
  • लाइब्रेरियन: 355 पद
  • प्राइमरी टीचर: 303 पद
  • फाइनेंस ऑफिसर: 6 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 2 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 156 पद
  • हिंदी ट्रांसलेटर: 11 पद
  • सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 322 पद
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 702 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 54 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 6,990 पद

कितना मिलेगा वेतन?

Advertisement

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी के लिए: 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8), टीजीटी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)असिस्टेंट, कमीश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12), प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12), वाइस, प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10), लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7), प्राइमरी, टीचर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6), फाइनेंस ऑफिसर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7), असिस्टेंट इंजीनियर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6), हिंदी ट्रांसलेटर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6), सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2), स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4) वेतन मिलेगा.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement