CRPF Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पैरा मेडिकल स्टाफ और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत पुणे (महाराष्ट्र) और हैदराबाद (तेलंगाना) समेत विभिन्न जोन में वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए 13 मई 2021 को विभिन्न केंद्रों पर इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
CRPF Job Vacancy: शैक्षणिक योग्यता
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सीआरपीएफ इकाइयों, जीसी, सीएचएस, संस्थानों में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर नौकरी पाने के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MBBS की डिग्री हासिल की हो.
CRPF Notification: आयु सीमा एवं वेतन
CRPF में नौकरी पाने के लिए योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 65-70 वर्ष निर्धारित की गई है. CRPF में DGMO के पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 75000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
Walk in Interview: इंटरव्यू से चयन
CRPF जीडीएमओ पद के लिए योग्य उम्मीदवार 13 मई को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अन्य जरूरी जानकारी...
जोन वाइज इंटरव्यू का पता और टाइमिंग की जानकारी नीचे दिए नोटिफिकेशन लिंक में दी गई है. इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर निर्धारित पते पर उपस्थित होना होगा.CRPF Recruitment से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.