CGWB Recruitment 2022: केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGWB) ने स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रुप-सी ) के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cgwb.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 24 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 14 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5, एससी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 3 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2 पद आरक्षित हैं.
ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. ड्राइवर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 19,900 से 63,200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन मोड के माध्यम से क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय, केंद्रीय भूजल बोर्ड, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, भूजल भवन, प्लॉट नंबर 38, सेक्टर 27 ए, चंडीगढ़ - 160019 पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों तक है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें