CTET Exam 2021: शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) गुरुवार 16 दिसंबर से देशभर में आयोजित की जानी है. CBSE ने 2 फेज में एडमिट कार्ड जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए फेज़ 2 एडमिट कार्ड 14 दिसंबर को रिलीज़ किए गए हैं. उम्मीदवार अपने फेज़ 2 एडमिट कार्ड के साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे. बगैर वैध एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए पिछले साल के पेपर पर नज़र जरूर डाल लें. बता दें कि इस वर्ष से परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जानी है. हालांकि, एग्जाम का सिलेबस और डिफिकल्टी लेवल पहले जैसा ही रहेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे दिए गए लिंक पर पिछले साल के पेपर और आंसर शीट चेक कर सकते हैं.
पेपर 1 मेन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
पेपर 2 मेन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
पेपर 1 मेन आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
पेपर 2 मेन आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी और 13 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी. एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को दो शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा देनी हागी. परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगे. कैंडिडेट्स को जरूरी कोरोना सावधानियों के साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना जरूरी होगा.