अगर राजस्थान में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन में अलग-अलग पदों के लिए 83 वैकेंसी निकली हैं. आवदेन करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त, 2014 है.
वैकेंसी: 83
पद:
1) एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रीकल्चर बॉटनी)- 2
2) एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (कृषि विज्ञान)- 14
3) एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (प्लांट पैथोलॉजी)- 7
4) एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर(कीट विज्ञान)- 7
5) असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (कृषि विज्ञान)- 12
6) असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (बॉटनी)- 11
7) असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (प्लांट पैथोलॉजी)- 9
8) असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (कीट विज्ञान)- 15
9) असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (होर्टिकल्चर)- 6
योग्यता: उम्मीदवार के पास एमएससी की डिग्री और राजस्थान कल्चर की समझ होनी चाहिए.
वेतन:
पद 1 से 4 के लिए सैलरी 5400 रुपये के ग्रेड पे पर 15,600-39,000 रुपये होगी.
पद 5 से 9 के लिए सैलरी 4800 रुपये के ग्रेड पे पर 9,300-34800 रुपये होगी.
उम्र:
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से वैकैंसी से जुड़ा पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:
rpsc.rajasthan.gov.in/pdf_reports_files/Advt_ARO_AARO_Agri_Dpt_Detail_220714.pdf